धमतरी - नवागांव वार्ड के फिरोज खान को ट्रायसिकल के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा था उसने अपने वार्ड के पार्षद अवैश हाशमी को इसकी जानकारी दिए जिस पर उन्होंने पत्र लिखा जिस पर तत्काल कार्यवाही हुई और फिरोज खान को ट्रायसिकल मिला।ट्रायसिकल मिलने पर फिरोज खान ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ शासन का एवं छ ग शासन दिव्यांग सलाहकार समिति बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी जी का एवं कलेक्टर महोदय का और महापौर विजय देवांगन का एवं सभापति अनुराग मसीह का आभार व्यक्त किया और पार्षद अवैश हाशमी के घर पहुंचकर उन्हें धन्यवाद कहां हाशमी ने भी फिरोज खान को बधाई दिए और माला पहनाया इस मौके पर पूर्व पार्षद हबीबुन्निसा हाशमी एवं सैय्यद ज़फर अली हाशमी और सावित्री बाई ध्रुवंशी,प्रदीप साहू, जयान अली हाशमी एवं नारायण साहू आदि वार्डवासी मौजूद थे।