धमतरी::जिले के नगरी क्षेत्रवासियों की आज बहुप्रतीक्षित मांग स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री श्यामलाल सोम के नाम पर सिविल अस्पताल नगरी का नामकरण करने से पूरी हुई । प्रदेश की महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने बतौर मुख्य अतिथि आज सिविल अस्पताल नगरी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अस्पताल का नामकरण और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने स्व. श्री श्यामलाल सोम के ज्येष्ठ पुत्र श्री लीलाशंकर सोम सहित 20 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को शॉल और श्रीफल से सम्मानित किया। ज्ञात हो कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री श्यामलाल सोम का जन्म 05 जनवरी 1907 को हुआ। क्षेत्र के अन्य सेनानियों के साथ श्री सोम भी आंदोलन में शामिल हो गए। इस दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से प्रभावित होकर वे बीटीआई की पढ़ाई छोड़ जंगल सत्याग्रह में शामिल हुए। इसके बाद रूद्री-नवागांव में जंगल सत्याग्रह का नेतृत्व उन्होंने किया। आजादी मिलने के बाद विभिन्न अवसरों पर श्री श्यामलाल सोम का सम्मान हुआ। स्वतंत्रता की 25 वीं वर्षगांठ पर तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने ताम्रपत्र सौंपा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सिहावा विधायक और मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक अंबिका मरकाम, बिरेश ठाकुर, उमेश देव, रामप्रसाद मरकाम, कुंदन साक्षी, के.आर.बोरघरिया, डॉ.हेमवती ठाकुर सहित स्वास्थ्य अमला मौजूद रहा।