-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- सदर दक्षिण वार्ड (मराठा मंगल भवन के पास) निशुल्क नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन,वार्ड पार्षद रहे उपस्थित

 

धमतरी:-श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल धमतरी के द्वारा एक दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन सदर दक्षिण वार्ड में किया गया,शिविर में एमआईसी सदस्य व वार्ड पार्षद केंद्र कुमार उपस्थित रहे।



   शिविर में मोतियाबिंद की जांच व चस्मे के नंबर की जांच,काले मोतियाबिंद की जांच आंखों की लालीपन, जलन की समस्या की जांच आंखों से संबंधित हर समस्या का निशुल्क उपचार किया गया।

    वार्डवासी जयराम साहू,मुकेश यादव,लोकेश गजेंद्र,शिवाजी साहू,राज कुमार ध्रुव, नोहर लाल देवांगन,चमेंली पवार,मंजू सोनी,वीना,राजीव देवांगन, आनंद सारथी एवम अन्य वार्ड वासियों ने शिविर में पहुंचकर इस शिविर का लाभ लिया साथ ही निशुल्क शिविर लगाने के लिए डॉ दुर्गेश सिन्हा,संदीप झारिया,पंकज सहाय का धन्यवाद ज्ञापित किया