धमतरी शहर की जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने सीवरेज समस्या से निजात दिलाने के लिए करोड़ों रुपये की लागत से एसटीपी निर्माण किया जा रहा है जिसका नगर निगम आयुक्त विनय कुमार ने शुक्रवार की सुबह अधिकारियों के साथ मौका मुआयना कर कार्य की प्रगति देखी।
गौरतलब है कि अब तक 70 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके है,निर्माण कार्य पूर्ण होते ही एसटीपी में लगने वाले सभी यंत्र को स्थापित किया जाएगा।
आयुक्त ने निर्माण एजेंसी को सख्त निर्देश दिए कि गुणवत्ता के साथ एसटीपी का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करे। कांट्रेक्टर द्वारा बताया गया कि वर्तमान स्थिति में यहां स्लज टैंक और एप्रोच रोड निर्माण का काम पूरा हो गया है। क्लोरिन कान्टेक्ट टैंक 100 प्रतिशत, सीक्वेसियल बेड रिएक्टर टैंक 100प्रतिशत, बाउंड्रीवॉल 75प्रतिशत, एडमिन बिल्डिंग 55 प्रतिशत और नाले का काम 35% हुआ है।
बालक चौक कॉम्प्लेक्स में बन रहीं 69 दुकानें फरवरी के अंतिम तक कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश
आयुक्त ने बालक चौक स्थित करीब तीन करोड़ की लागत से बन रहे व्यवसायिक काम्पलेक्स के निर्माण कार्य को देखा। यहां 69 दुकानें बनाई जा रहीं हैं, इसमें से 34 दुकानों का निर्माण काम भू-तल और प्रथम तल में पूरा हो गया है। दूसरे और तीसरे तल का निर्माण में फिनिशिंग कार्य शेष है,जिसे फरवरी माह में पूरा करने के निर्देश आयुक्त ने संबंधित अफसरों वा ठेकेदार को दिए है,जिससे इस काम्प्लेक्स निर्माण का उद्देश्य की पूर्ति हो सके।
बस स्टैंड व मठ मंदिर लाइन में हो रहे सफाई कार्य का लिया जायजा
आयुक्त द्वारा शहर में चल रहे सफाई कार्यों का निरंतर समीक्षा व निरीक्षण किया जाता है इसी क्रम में आज शुक्रवार की सुबह बस स्टैंड पहुंच कर सफाई कार्य को देख नाइट शिफ्ट में भी झाड़ू लगवाने का निर्देश दिया,तथा बस स्टैंड के समस्त व्यापारियों से सफाई कार्यों में सहयोग लेने स्वास्थ अधिकारी को कहा।
तत्पश्चात अभियान के तहत चमेली चौक से घड़ी चौक तक हो रहे नाली सफाई कार्य की प्रगति देख स्वास्थ्य अधिकारी की पीठ थपथपाई।
ज्ञात हो कि मठ मंदिर के सामने नाली में बड़े पत्थर होने से पानी निकासी की विकट समस्या होती थी जिसे स्वास्थ्य विभाग की कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद निकलाने ने सफलता हासिल की।