-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- अनुसूचित जाति जनजाति बालक छात्रावास में प्रथम वार्षिकोत्सव का किया गया आयोजन

 अनुसूचित जाति जनजाति बालक छात्रावास में प्रथम वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया,जिसके संध्या सत्र में युवा नेता आनंद पवार मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किए गए,कार्यक्रम की अध्यक्षता  शिव चरण नेताम  जिलाध्यक्ष ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मेंआर एन ध्रुव  प्रदेश कार्यकारिणी, डॉ ए आर ठाकुर जी जिला अस्पताल, डॉ  हेमवती ठाकुर पीजी कालेज, वासनिक जी ट्राइबल, नेताम मैडम, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव गौतम वाधवानी, युवा कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर ने अपनी उपस्थिति दी।




युवा नेता आनंद पवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि आदिवासी समाज सबसे अधिक स्वाभिमानी समाज है जिसने संपूर्ण विश्व को उत्सव मनाना सिखाया है,आदिवासी संस्कृति में प्रत्येक काम की शुरुआत उत्सव से होती है,जिसमें समाज के प्रत्येक व्यक्ति की बराबर सहभागिता होती है और आदिवासी समाज प्रकृतिवाद, मानववाद तथा लोकतंत्र के सर्वाधिक करीब है। यह स्थानीयता, आत्मनिर्भरता, सतत विकास के साथ बढ़ते क्रम में विश्व शांति का संदेश देता है। मातृभाषा में पढ़ाई, रोजगारपरक शिक्षा, मूल्याधारित शिक्षा आदि के प्रविधान आदिवासी समाज में बहुत पहले से मौजूद हैं। भले ही अन्य समाज ने समय के साथ आधुनिक शिक्षा नीति को अपना लिया, लेकिन आदिवासी समुदाय ने अपने समाज में परंपरागत मूल्यों पर आधारित शिक्षा को अपनाए रखा। परिणामत: आदिवासी समुदाय अन्य समाज की तुलना में ज्यादा आत्मनिर्भर है।आदिवासी संस्कृति हमें एक ऐसी व्यवस्था अपनाने को प्रेरित करती है, जो प्रकृति के नियमों का पालन कर सतत विकास की दिशा में आगे बढ़े। आदिवासी संस्कृति सर्वमत आधारित लोकतंत्र के सर्वाधिक नजदीक है। किसी भी मुद्दे पर बैठक तब-तक जारी रहती है जब-तक सभी एक समाधान पर राजी न हो जाएं। फैसले बंद कमरों में न होकर जनता के समक्ष होते हैं।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अनुसूचित जनजाति छात्रावास के छात्र अध्यक्ष शेखरण मंडावी,विक्रम मरकाम,तेजेश्वर ध्रुव संदीप पटोदी, प्रेमचंद ठाकुर,ओमप्रकाश मरकाम चिरंजीवी नेताम,अनुसूचित जाति छात्रावास अध्यक्ष महेंद्र कुमार बघेल,चेतन कुम्हारे,दीपक जांगडे,सतीश चंदेल सहित छात्र छात्राओं का सहयोग रहा।.