धमतरी-: 4 फरवरी विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड में डॉ एस ठाकुर (खण्ड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी )के मार्गदर्शन किया गया। कैंसर जागरूकता स्वामी आत्मानंद स्कूल में चित्रकला एवं रैली का आयोजन कर छत्राओं को ड्राइंग के पुरुस्कार प्रदान किया,कैंसर शिविर का आयोजन सी एच् सी के मीटिंग हाल मे एन सी डी नोडल अधिकारी डॉ के के सिंह कंवर द्वारा आये समस्त मरीजो को कैंसर के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान कर स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का सुझाव प्रदान किया गया। कैंसर से सम्बंधित जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रति वर्ष लगभग 15 लाख कैंसर मरीज पाये है जिसमें बहुतायत की मृत्यु हो जाती है ।कैन्सर होने के मुख्य कारण तम्बाखू सेवन,शराब सेवन, मोटापा,संक्रमण से होती है।भारत देश में मुख केंसर ज्यादातर पुरषों में व स्तन कैंसर महिलाओं में पाया जाता है । इनके बचाव, सुरक्षा व ईलाज के लिए जानकारी दिया गया।
शिविर में एनसीडी नोडल ऑफिसर डॉ. कीर्ति कुमार कंवर सिंह, डॉ. गोविंद कंवर (मेडिकल ऑफिसर ),डॉ. रश्मि बारा (डेंटल सर्जन), रूपेश साहू (ग्रामीण चिकित्सा सहायक ), डॉ मोनिका सिन्हा (फिजियोथैपिस्ट ), अश्वनी गायकवाड़ , केशव साहू, छन्नू लाल ठाकुर, लोकेश्वरी साहू ,वेदिका साहू , केवरा साहू, योगेश्वरी ध्रुव, सुश्री पूर्णिमा साहू , भोज कंवर , खिलेश बंजारे शिविर में विशेष मार्गदर्शन एनसीडी नोडल डॉ कीर्ति कुमार कंवर सिंह मेडिकल ऑफिसर एवम विशेष सहयोग एनसीडी काउंसलर अश्वनी गायकवाड़ एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारियों व शिक्षा विभाग का सहयोग सराहनीय रहा।