NEWS:- धमतरी में बैंक अधिकारी बनकर पिता-पुत्र से लाखों रूपये की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार - DNA

NEWS UPDATE

सोमवार, 13 फ़रवरी 2023

NEWS:- धमतरी में बैंक अधिकारी बनकर पिता-पुत्र से लाखों रूपये की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

 

बैंक अधिकारी बनकर पिता और पुत्र से कुल 1 लाख 19 हजार 829 रूपये का धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को धमतरी जिले के अर्जुनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पुलिस टीम ने पश्चिम बंगाल से पकड़ा है बताया गया कि आरोपी ने साक्ष्य छुपाने एवं पुलिस से बचने के लिए प्रयुक्त मोबाईल एवं सिम को तोड़कर  फेक दिया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को ठगी करने के मामले में जेल भेजने की तैयारी में है.



पुलिस ने बताया कि पूरा मामला 23 मई 2020 का है प्रार्थी इन्द्र कुमार साहू निवासी श्यामतराई थाना अर्जुनी एवं उनके पुत्र से अज्ञात मोबाईल नम्बर से बैंक का साहब बोल रहा हूँ कहकर अलग-अलग मोबाईल नम्बर से प्रार्थी को कॉल आया. कॉल करने वाला व्यक्ति ने बोला कि अपने एटीएम कार्ड का आगे पीछे का नम्बर बताओ, प्रार्थी अपना एटीएम नम्बर बताया जिसके बाद कॉल करने वाले व्यक्ति ने पिता और पुत्र दोनो के खाते से रकम आहरण कर लिया.  कुल 1 लाख 19 हजार 829 रूपये का धोखाधडी किया है जिसकी लिखित रिपोर्ट पर थाना अर्जुनी में अपराध की धारा 420 भादवि 66- डी आईटी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।


पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए. थाना प्रभारी अर्जुनी निरीक्षक गगन वाजपेई द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए विवेचना के दौरान अज्ञात मोबाईल धारक के मोबाईल नम्बर- 82018-98812, 80168-48883 एवं 8388886959 का सायबर तकनीकी सेल प्रभारी के सहयोग से  मोबाइल नंबर के आधार पर  इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य पर प्राप्त किया गया। जो मोबाईल नम्बर 8388886959 के सीम धारक का नाम पता व सीडीआर के अनुसार आरोपी अनिमेश मैती पिता राजेन्द्र नाथ मेती उम्र 35 वर्ष जुमई नासकर बलीखली श्रीकृष्णा नगर थाना डोलाहाट जिला दक्षिण 24 परगना पश्चिम बंगाल को उसके ठिकाने में पता करने पर उपस्थित मिला जिसे पुलिस हिरासत में लेकर डोलाहार पुलिस थाना लाकर गवाहों के समक्ष मेमोरण्डम कथन लेखबद्ध किया गया जो अपने ममोरण्डम कथन में बताया कि आज से करीब 2 वर्ष पूर्व अपने घर के मोबाईल व सीम नम्बर-8388886959 से लोगों का नम्बर लेकर उनके मोबाईल नम्बर में फोन करके अपने आपको बैंक का अधिकारी बताकर लोगों का एटीएम नम्बर लेकर उनके बैंक खाता से पैसा निकालकर धोखाधड़ी करता था. उस समय का उक्त सीम एवं मोबाईल को तोड़कर फेंक दिया हू तथा ठगी से प्राप्त रकम को खर्च कर देना बताया,  आरोपी अनिमेश मैती पिता राजेन्द्र नाथ मैती उम्र 35 वर्ष को विधिवत गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय होने से आरोपी का ट्रांजिट रिमाण्ड अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी काकद्विप 24 परगना दक्षिण से प्राप्त कर आरोपी को आज दिनांक 13/02/23 को थाना लाकर आरोपी का शारीरिक स्वास्थ एवं कोविड-19 का परीक्षण  कराया गया।

Pages