New song release:- वैलेंटाइन वीक पर सलमान खान की फिल्म का गाना "naiyo lagda" हुआ रिलीज, सलमान औऱ पूजा का दिखा रोमांटिक अंदाज... देखें वीडियो। - DNA

NEWS UPDATE

सोमवार, 13 फ़रवरी 2023

New song release:- वैलेंटाइन वीक पर सलमान खान की फिल्म का गाना "naiyo lagda" हुआ रिलीज, सलमान औऱ पूजा का दिखा रोमांटिक अंदाज... देखें वीडियो।

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का फैंस ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के धमाकेदार टीजर ने पहले से ही बज क्रिएट कर रहा है, वहीं अब इस फिल्म का पहला गाना 'नय्यो लगदा' रिलीज हो गया है. इस गाने में पूजा हेगड़े के साथ भाई जान की रोमांटिक केमिस्ट्री देखते ही बन रही है. फिल्म में सलमान खान का एक्शन के साथ रोमांटिक अंदाज आप सभी का ध्यान खींचने वाला है. 


सलमान खान की फिल्म का गाना रिलीज
नय्यो लगदा' गाने का संगीत हिमेश रेशमिया ने दिया है, वहीं गाने में कमाल खान और पलक मुच्छल ने अपनी आवाज दी है. फिल्मी पर्दे पर पहली बार पूजा हेगड़ा और सलमान खान की जोड़ी देखने को मिलेगी. इस जोड़ी को फिल्मी पर्दे पर देखने के लिए हर कोई काफी उत्साहित हैं, वहीं इस गाने में दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री गजब ढा रही है. लंबे समय बाद सलमान खान फिल्मी पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. साल 2021 में वो फिल्म 'अंतिम' में नजर आए थे. हालांकि इस बीच उन्होंने 'पठान' के अलावा तमाम फिल्मों में केमियो रोल प्ले किया लेकिन बतौर लीड एक्टर वो फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में लंबे समय बाद नजर आने वाले हैं.
 देखें वीडियो:- 



Pages