NEWS:- एयर इंडिया का कोई भी विमान रायपुर से नही भर सकेगा उड़ान, 13 फरवरी से हो जाएगी बंद - DNA

NEWS UPDATE

शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023

NEWS:- एयर इंडिया का कोई भी विमान रायपुर से नही भर सकेगा उड़ान, 13 फरवरी से हो जाएगी बंद

रायपुर।  एयर इंडिया की अब कोई भी विमान रायपुर से उड़ान नहीं भर सकेगी। बताया जा रहा है कि 13 फरवरी से एयर इंडिया की मुंबई-रायपुर-विशाखापट्टम-मुंबई फ्लाइट क्रमांक एआइ 651 बंद हो रही है। एयर इंडिया ने गुरुवार को इस संबंध में ट्रैवल्स एजेंसियों के साथ ही रायपुर विमानतल अथारिटी को मेल भी भेज दिया है।


अब रायपुर से इंडिगो एयरलाइंस व विस्तार एयरलाइंस संचालित होगी

रायपुर से विशाखापट्टनम जाने वाली इस उड़ान को बंद किए जाने के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस उड़ान के बंद होने से एयर इंडिया का वर्षों पुराना रायपुर स्टेशन बंद हो जाएगा। संभावना है कि समर शेड्यूल में यह उड़ान फिर से शुरू हो सकती है। स्वामी विवेकानंद विमानतल के निदेशक प्रवीण जैन ने बताया कि एयर इंडिया 13 फरवरी से अपनी इस उड़ान को बंद कर रही है।


लगभग 40 वर्षों बाद हो रही बंद

व्यास ट्रैवल्स के संचालक कीर्ति व्यास ने बताया कि लगभग 40 वर्ष तक रायपुर में उड़ान भरने के बाद इस फ्लाइट को बंद किया जा रहा है। इससे पहले एयर इंडिया ने रायपुर से उड़ान भरने वाली अपनी दोनों दिल्ली फ्लाइट की भी रवानगी कर दी है। इस प्रकार से अब रायपुर से एयर इंडिया की फ्लाइट उड़ान नहीं भर पाएगी। जब रायपुर में विमानतल आया तो सबसे पहले एयर इंडिया ने ही अपनी दिल्ली व मुंबई की सेवाएं शुरू की। 13 फरवरी से एयर इंडिया का रायपुर से वर्षों पुराना नाता टूटने वाला है।



Pages