Politics update:- धमतरी जनपद पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर हुआ मतदान, अध्यक्ष को मिली हार - DNA

NEWS UPDATE

शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023

Politics update:- धमतरी जनपद पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर हुआ मतदान, अध्यक्ष को मिली हार

धमतरी। धमतरी जनपद पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ सदस्यों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार को मतदान हुआ. अध्यक्ष को जहां मतदान में हार का सामना करना पड़ा, वहीं मतदान से पहले ही उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. 




जिले में कुछ दिनों से राजनीति गरमाई हुई है. जनपद पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है, जिस पर आज मतदान हुआ. अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में अविश्वपास प्रस्ताव के पक्ष में 23 और विपक्ष में महज 2 मत मिले. वहीं अध्यक्ष के बाद उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान होना था, लेकिन उसके पहले ही उपाध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया है.

बता दें कि जनपद में कुल 25 सदस्य शामिल है. जिसमें भाजपा के 13 सदस्य और कांग्रेस के 12 सदस्य हैं. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के बाद भाजपा और कांग्रेस आपसी सहमति बनाने में जुटे हुए हैं. इस बीच 25 में से 20 सदस्यों के अचानक आउट ऑफ रीच जाने से दोनों पार्टियों को सेटलमेंट का मौका नहीं मिल पा रहा है. अविश्वास प्रस्ताव में 25 में से 19 सदस्यों ने हस्ताक्षर किया है. जिसमें से 13 सदस्य भाजपा के तो 12 सदस्य कांग्रेस के हैं.



Pages