Tattoo side effect:-बढ़ रहा लोगो मे टैटू बनवाने का क्रेज,रखें इन बातों की सावधानी। - DNA

NEWS UPDATE

मंगलवार, 25 अप्रैल 2023

Tattoo side effect:-बढ़ रहा लोगो मे टैटू बनवाने का क्रेज,रखें इन बातों की सावधानी।

आजकल अधिकांश लोगों में टैटू बनाने के क्रेज देखा जाता है। टैटू बेसिकली एक परमानेंट सा मार्क होता है, जो स्किन के ऊपर बनाया जाता है, जिसमें कुछ पिगमेंट अलग-अलग रंग के पिगमेंट स्किन की टॉप प्लेयर के अंदर डाले जाते हैं। स्किन के नीचे यह कलर पिगमेंट ज्यादातर बगैर एनेस्थीसिया ही दिया जाता है, क्योंकि बहुत ज्यादा पेनफुल नहीं होता है। कुछ लोगों को इसमें थोड़ी बहुत इसमें ब्लीडिंग भी हो सकती है। यदि आप भी टैटू बनवाने के शौकीन हैं तो इन बातों की सावधानी जरूर रखें -



स्किन इंफेक्शन का खतरा
टैटू बनवाने पर डाई से संबंधित खतरा होने का खतरा अधिक रहता है। इसके हमेशा टैटू बनवाते समय हमेशा अच्छी डाई का ही इस्तेमाल करें। अलग-अलग कलर की डाई स्किन रिएक्शन पैदा करते हैं। कुछ लोगों में सुई के कारण इंफ्लामेट्री चेन रिएक्शन हो सकता है।
 


MRI कराएं तो इस समय रखें सावधानी
यदि आपने टैटू बनवाया है तो MRI कराने के बाद कुछ समस्या पैदा हो सकती है। दरअसल सीटी स्कैन, MRI के बाद टैटू वाली जगह पर बर्निंग की समस्या हो सकती है। दरअसल टैटू पिगमेंट के अंदर कुछ ऐसे इनग्रेडिएंट्स होते हैं जो MRI मशीन के साथ रिएक्ट करते हैं और ये पिगमेंट MRI की इमेज के साथ भी प्रॉब्लम खड़ी करते हैं।

गर्भावस्था में न बनवाएं टैटू
इसके अलावा यदि आप एलर्जी या एंटी इंफेक्शन दवाओं का सेवन करते हैं तो भी आपको टैटू बनवाते समय सावधानी बरतनी चाहिए। इसके अलावा गर्भावस्था में भी टैटू नहीं बनाना चाहिए।

Pages