गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:- मरवाही क्षेत्र में तेज गति का कहर देखने को मिला है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने मां-बेटे को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में ही मां की मौत हो गई। वहीं बेटा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर ही पहुंचकर पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, समुदलयी मंदिर से घर लौट रहे बाइक सवार मां-बेटे को लोहारी पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ट्रक ने चपेट में लिया। मां की मौत पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल बेटे का इलाज जारी है। सरस्वती और घायल पुत्र रामकुमार नेटी पसान थाना क्षेत्र के तुलमुल कर्री के निवासी हैं। घटना को अंजाम देने वाले ट्रक ड्राइवर को मरवाही पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मरवाही पुलिस घटना की जांच में जुटी है।