-->

DNA UPDATE

CRIME:- धमतरी में युवक की मिली खून से लथपथ लाश, हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी


धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम छाती के नर्सरी में एक युवक की लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. युवक के शरीर में गहरे जख्म से हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल सूचना के बाद कुरूद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है. 



 जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम छाती के नर्सरी में छाती गांव का युवक रोशन साहू की लाश पड़ी मिली. जिसके शरीर में चोट के गहरे निशान भी मिले हैं. ऊपर शर्ट नहीं है नीचे जींस पहना हुआ है, वह भी आधा निकला हुआ है. बताया जा रहा है कि वह मजदूरी का काम करने धमतरी आता था. मृतक दिव्यांग है उसका दाहिना हाथ नहीं है. शरीर मे गहरे चोट के निशान दिख रहे है. हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच कर रही है.


फिलहाल लाश मिलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. शव को रक्तदान एम्बुलेंस की सहायता से पीएम के लिए भेजा गया है. 


इस संबंध में पुलिस का कहना है कि नर्सरी के पास युवक का शव मिला है, जिसके शरीर में चोट के गहरे निशान हैं, हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है,आगे कार्यवाही की जाएगी.