जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा शहर के मकई चौक में उड़ीसा के बालासोर में हुए रेल दुर्घटना में मृतकों को कैंडल जलाकर एवं दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि दिया गया साथ ही घटना में घायल हुए लोगों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी, महापौर विजय देवांगन, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा, पूर्व विधायक हर्षद मेहता, वरिष्ठ नेता विजय प्रकाश जैन, ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा, ईस्वर देवांगन, पूर्व पीसीसी सचिव वसीम कुरैशी, नगर निगम पार्षद राजेश पांडे, जिला महामंत्री मनजीत छाबड़ा, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग सचिव रजत जसूजा, प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग महामंत्री तिलक सोनकर, ब्लॉक महामंत्री आशुतोष खरे, पवन यादव, संजू साहू, शत्रुघ्न पांडे, वसीम खिंलची, शास्त्री सोनवानी, शबीना खान, सूरज पासवान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।