शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना संबंधी बैठक आगामी 14 जून को आहूत की गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोक्तिमा यादव की अध्यक्षता में दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में योजना के तहत गोबर खरीदी, कम्पोस्ट उत्पादन, कम्पोस्ट विक्रय, अधोसंरचना एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर समीक्षा की जाएगी। उक्त बैठक में सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी और गौठान नोडल अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत ने दिए हैं।
