धमतरी// विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 7 जून को गांधी मैदान में हमर धमतरी हरियर धमतरी के थीम पर जागरूक युवा मंच पर्यावरण को संरक्षित व बचाने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य लोगो को पर्यावरण के प्रति सजग व प्रकृति प्रेम की ओर ध्यानाकर्षित करना है। उक्त कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कवि मीर अली मीर, छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री अनीकृति चौहान, छत्तीसगढ़ी अभिनेत्री व कवियित्री बिंदास बहुरानी (वंदना साहू) होंगे। वही गायक ओके सिन्हा बैंड ग्रुप व प्रसिद्ध लोककला मंच लहर गंगा अर्जुंदा अपनी प्रस्तुति के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश लोगो के बीच रखेंगे।
जागरूक युवा मंच के कोमल संभाकार, प्रवीण साहू ने बताया कि युवा मंच शहर में प्रदूषण और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले तत्वों के खिलाफ लगातार अपनी आवाज बुलंद करते हैं। एक ही साथ लोगो के बीच पर्यावरण को संरक्षित करने पर जोर दिया जाता है। इस कार्यक्रम में बुद्धजीवी व जिले की प्रकृति की विशेषताओं द्वारा अपनी व्याख्याओं के माध्यम से अपनी बात जनमानस तक पहुंचाएंगे। युवा मंच ने किसी कार्यक्रम में ग्रामीणों की उपस्थिति की अपील की है।

