-->

DNA UPDATE

DHAMTARI-: गौठान में वृक्षारोपण कर आनंद ने पर्यावरण संरक्षण की अपील की,जुनवानी गौठान के कोटना में जल क्रीड़ा करते भैंस ने सबका ध्यान खींचा

 


प्राकृतिक और मानवीय संसाधनों के संयोजन का बेहतरीन उदाहरण है गुजरा गौठान - आनंद पवार


छत्तीसगढ़ के  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में गौ माता की सेवा और महात्मा गांधी जी के ग्राम स्वराज को संजोने का कार्य निरंतर जारी है,इसी तारतम्य में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा  निर्देश पर पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार के मार्गदर्शन में एनएसयूआई प्रदेश महासचिव गौतम वाधवानी एवं युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर के नेतृत्व में युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित मोर गौठान मोर अभिमान पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आज युवा कांग्रेस धमतरी ने ग्राम डोमा,गुजरा और जुनवानी के गौठान पहुँचकर गौसेवा और श्रमदान किया एवं विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया,इसके साथ ही गौठान समिति के सदस्यों और राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों का सम्मान किया गया।युवा नेता आनंद पवार ने बताया कि गुजरा के गौठान में सीमेंट रोड, शेड, गोदाम सहित पानी और चारे की पर्याप्त व्यवस्था है और यहाँ बड़े पैमाने में वृक्षारोपण भी किया गया है, यह गौठान प्राकृतिक और मानव निर्मित साधनों और संसाधनों के संयोजन का बेहतरीन उदाहरण है।उन्होंने जुनवानी के गौठान के कोटना में जल क्रीड़ा करते हुए भैंस की तस्वीरे भी ली।

जिला पंचायत सभापति गोविंद साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रत्येक गांवों में गौठान बनाकर ग्रामीणजनों के कल्याण का काम किया है,पहले ये देखने में आता था कि गांवों में पशु चारे और पानी की तलाश में इधर उधर भटकते रहते थे लेकिन गौठान बनने के बाद उन्हें आश्रय स्थल तो मिला ही है इसके अलावा उनके चारे और पानी की तलाश भी खत्म हो गई है,इसके साथ ही गोबर खरीदी और उससे बनाई जानी वाली वर्मी खाद के उपयोग से न केवल अच्छी फसल प्राप्त करने में सहायता हो रही है।



जिला कांग्रेस महामंत्री अमरजीत साहू ने कहा कि ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की गोधन न्याय योजना ने ग्रामीणों को आय का एक अतिरिक्त माध्यम दिया है। पहले गोपालकों को गोबर के प्रबंधन में समस्या होती थी। लेकिन इस योजना के आने के बाद

इन समस्याओं से छुटकारा मिला है।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ दयालाल ने कहा कि कहा कि भूपेश बघेल ने गौठान के माध्यम से गोबर खरीदी की योजना लाकर गौमाता और गौवंश के कल्याण का काम किया है।आज गौठान ग्रामीण जनजीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बन गया है, जिससे गौमाता की स्थिति में बेहद सुधार आया है।इस दौरान जिला कांग्रेस सचिव विक्रांत पवार,युवाकांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष गुरु गोपाल गोस्वामी, गुजरा सरपँच शांति बाई ध्रुव , रेखराम साहू पूर्व उपसरपंच,गौठान अध्यक्ष बालमुकुंद साहू , सदस्य पुराणिक साहू , नरेश यादव , उत्तरा पटेल , हरिनारायण यादव , पंच शिवद्वारिका हेमन्त साहू , कृष्कान्त ध्रुव , चोवा साहु, गुलशन साहू , लेमन पटेल,नया सवेरा महिला समूह अध्यक्ष हंशा बाई, ललिता साहू , मनटोरा , अहिल्या , शशि साहू , मोतिन साहू , तारिका साहू , उत्तम साहू मंडी अध्यक्ष , गौठान अध्यक्ष मुकेश साहू , राकेश साहू , देवचरण साहू , घुराउ सोनवानी , नन्दकुमार ध्रुव , पीयूष सोनवानी , खिलेस्वर निर्मलकर चंद्रप्रकाश सोनवानी , रंजीत साहू , लेखराज साहू यशवन्त बनपेला, धर्मदास साहू , राजीव युवा मितान अध्यक्ष सनत साहू ,कोमल यादव

युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव होरी ओझा,परीक्षित साहू जुनवानी सरपँच रितेश नागरची , उपसरपंच चोवाराम साहू , पंच ज्ञानीराम साहू , पंच नेकराम साहू , गौठान अध्यक्ष कुलेश्वर साहू , ग्रामीण अध्यक्ष शत्रुघन साहू , राजीव युवा मितान अध्यक्ष लक्ष्मीकांत साहू सदस्य ओमप्रकाश साहू , सनत बनपेला , डामेश्वर साहू , सन्त साहू , जितेंद्र साहू , शारदा साहू , गीतेश्वरी साहू एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।