धमतरी - विश्व वंदनीय संत शिरोमणि श्री सदगुरु कबीर साहेब के प्राकट्य दिवस पर ब्रह्मचारिणी आश्रम पोटियाडीह में सतगुरु साहेब कबीर सत्संग एवम माणिक पूरी पनिका समाज द्वारा धमतरी महावार धर्मशाला में आयोजित चौका आरती का लाभ लेने डीपेंद्र साहू पहुंचे ।सर्वप्रथम डीपेंद्र साहू ने गुरु चरणों से आशीर्वाद लेकर सत्संग गुरु वाणी सुनी। डीपेंद्र साहू ने कहा कि सतगुरु कबीर जी ने अपनी कृतियों से सामाजिक बुराइयों को दूर किए, संत कबीर जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि प्रणाम, उनकी रचनाएं जनमानस को युगों-युगों तक प्रेरित करती रहेंगी, कबीर जी की कृतियां मानव जीवन के उद्धार का, सही मार्ग प्रशस्त करने का रास्ता है। गुरु संतों की वाणी हमें जीवन के मार्ग पर सही रास्ते पर चलते हुए कामयाबी की शिखर की ओर आगे बढ़ने मार्ग प्रशस्त करता है कबीर साहेब जी ने अपने जीवन काल में अपने कविताओं के द्वारा सामाजिक बुराइयों का अंत करते हुए नई राह दिखाई है और उन्हीं के बताए मार्ग पर चलते हुए सारा संसार उनके विचारों से प्रभावित होकर संत वाणी मानते हुए उनके बताए मार्ग पर चल रहे हैं। सत्य एवं अहिंसा का संदेश देने वाले संत कबीर दास जी महान कवि जिन्होंने अपने कविताओं से समाज में परिवर्तन लाएं उनकी जयंती पर शत् शत् नमन। इस अवसर पर संत रविकर साहेब,संत त्रिलोकी साहेब,संत हीरा साहेब,संत पवन साहेब, संत सुशांत साहेब, संत सोधकर साहेब,समष्टि साहेब ,समीक्षा साहेब, विनय साहेब की अमृत वाणी से संत कबीर साहेब के विचार सुनने का अवसर मिला
.इस अवसर पर प्रमुख रूप से ईश्वर देवांगन, धनजय साहू, पारस राम भेषले, बसंत साहू, पन्ना थवाईत, बसंत परदेशी मींपाल,ढालसिंह साहू सहित पूरे क्षेत्र के कबीर पंथी लोग सम्मिलित हुए साथ ही मानिकपुरी पनिका समाज से तिलक दास,भगवानदास,जतिन दास, आकाश दास,याचन दास,वामन दास, सुकृत दास, ओमप्रकाश दास, सहित अनेक समाजजन एवम पदाधिकारी उपस्थित थे ।