-->

DNA UPDATE

NEWS:- आज ABVP धमतरी के कार्यकर्त्ताओं ने CGPSC परीक्षा परिणाम में हुएं घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर विधायक के नाम सौंपा ज्ञापन।

 

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परिक्षा 2021 के परिक्षा परिणाम में हुई अनियमितता के विरोध में आज अभाविप के द्वारा विधायक के नाम ज्ञापन सौंपा गया और उक्त प्रकरण की केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा उच्च स्तरीय एवम् विशेष टीम गठित कर जांच कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की गई 

ज्ञात हो कि विगत 11 मई 2023 को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2021 का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ | इस घोषित परीक्षा परिणाम के प्रवीण्य सूची के अध्ययन से ज्ञात होता है पहला स्थान से बीसवा स्थान प्राप्त अधिकांश अभ्यर्थी किसी न किसी अधिकारी के परिवार से संबंध रखते है साथ इसमें ऐसे भी नाम है जो सगे भाई-बहन, और पति पत्नी भी है, इस सूची में लोक सेवा आयोग के चेयरमैन टॉमन सिंह सोनवानी के दत्तक पुत्र एवम् अन्य सगे संबंधियों ने भी स्थान प्राप्त किया है

अभाविप के प्रदेश मंत्री  मनोज वैष्णव ने कहा कि अभाविप प्रदेश के उन लाखों CGPSC की परिक्षा में भाग लिए युवाओं  की आवाज बन कर आज प्रदेश के सभी विधायकों से मिलकर कुछ विशेष व्यक्तियों द्वारा भ्रष्टाचार के दरवाजे से डिप्टी कलेक्टर के साथ साथ प्रशासनिक पदो पर नियुक्ति की शिकायत करते हुए उक्त प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच  हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है 



जिला संयोजक पूजा यादव ने कहा CGPSC 2021 के प्रवीण्य सूची में एक साथ केवल एक वर्ग के लोगों, भाई-बहन, भतीजा, पति- पत्नी का चयन होना महज एक इतिफाक नहीं है यह एक बड़े घोटाले की ओर इंगित कर रहा है इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए | इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष साहू,वंदनाकोसरिया नगर सह मंत्री महेंद्र बघेल,महाविद्यालय अध्यक्ष मैकल साहू, चंद्रहास साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें