-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- बिहान समूह मुड़पार व यादव समाज बांसपारा वार्ड अपनी मांगों को लेकर विधायक से मिले


धमतरी - धमतरी विधानसभा की विधायक रंजना साहू निरंतर जनहित एवं लोक कल्याणकारी कार्यों के लिए सतत प्रयत्नशील रहकर कार्य करते हुए धमतरी विधानसभा को विकास कार्यों में कई सफलताएं दिलाई है। इसी आशा और विश्वास के साथ अपनी जनप्रिय नेत्री को विधानसभा क्षेत्र की जनता निरंतर अपनी मांगों, समस्याओं, जनहित मुद्दों, लोक कल्याणकारी कार्य  को लेकर मुलाकात करने पहुंचती है। विधायक रंजना डीपेंद्र साहू से मुलाकात करने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना के अंतर्गत कार्य कर रहे मुड़पार की विकास महिला ग्राम संगठन की बहनें पहुंची, जहां पर उन्होंने बताया कि बिहान समूह के माध्यम से हम सभी विगत 7 वर्षों से कार्य कर रही हैं, जिसमें लगभग क्षेत्र की 20 समूह की बहनों के द्वारा महिला सशक्तिकरण में योगदान देते हुए आगे बढ़ रही है, समूह की बहने कार्य में आ रही दिक्कते से अवगत कराया इसके साथ साथ बिहान समूह के द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं शासन के द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर कार्य कर रही समूह की महिलाओं की जानकारी विधायक को दिए। जिस पर विधायक ने विभाग से शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने समूह की बहनों के लिए चर्चा करते हुए उनकी मांगों को जल्द पूरा करने की बात कहीं और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना के समूह की बहनों को निरंतर रोजगार से जुड़े रहने के लिए कार्य देने की बात विधायक ने विभाग से कहीं। विधायक कार्यालय में आए हुए विकास महिला ग्राम संगठन मुड़पार के बहनों को आश्वस्त किए हैं कि जल्द से जल्द उनकी मांगों पर भी विचार किया जाएगा।

 जानकारी अनुसार विधायक द्वारा इससे पहले भी ग्राम पंचायत मुड़पार में सांस्कृतिक कलामंच निर्माण, आवागमन की सुविधा के लिए डामरीकरण सड़क मार्ग निर्माण, रूद्री डैम के पास मुड़पार में सामुदायिक भवन, सामुदायिक भवन ठेठवार पारा, ग्राम शकरवारा में समुदायिक भवन जैसे अनेक निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी गई है। इसी तरह छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज भवन की जिर्णोद्धार सहित विभिन्न मांग को लेकर बांसपारा वार्ड के यादव बंधु विधायक से मिलने पहुंचे जिस पर उन्होंने भवन निर्माण होने के उपरांत जीर्णोद्धार कार्य एवं विभिन्न सुविधाओं के संबंध में चर्चा किए। विधायक रंजना साहू ने कहा कि क्षेत्र की समूह की महिलाओं को रोजगार से जोड़कर, महिला सशक्तिकरण करना हमारा प्रमुख उद्देश्य है, क्योंकि आज की भारतीय नारी सभी क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाकर कार्य कर रही है और सशक्त भारत के निर्माण में अपनी महती भूमिका निभा रही है।