कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी की अध्यक्षता में मंगलवार 8 अगस्त को जिला स्तरीय टेबल टॉप एक्सरसाईज की बैठक आहूत की गई है। राष्ट्रीय बाढ़ आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल द्वारा दिए गए निर्देश के परिपालन में 10 अगस्त की दोपहर 12 बजे गंगरेल बांध में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है। उक्त कार्यक्रम में सर्व संबंधित अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने कहा गया है। साथ ही गंगरेल बांध में आयोजित होने वाले मॉक ड्रील मे स्कूली बच्चे एवं जन सामान्य भी उपस्थित हो सकते हैं।