एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षण एवं सशक्तिकरण हेतु एक अम्ब्रेला योजना ’मिशन शक्ति’ की शुरूआत भारत सरकार द्वारा की गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि मिशन शक्ति के दिशा-निर्देशों के अनुसार महिला सशक्तिकरण केन्द्र के संचालन के लिए राज्य स्तरीय हब हेतु जिले में 8 स्वीकृत संविदा पदों की पूर्ति के लिए आगामी 26 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए वेबसाईट www.dhamtari.gov.in व कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।