कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश और पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन में परिवहन विभाग द्वारा जिले के मोटर यानों से उत्पन्न होने वाले ध्वनि प्रदूषण के विरूद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत 14 वाहनों पर कार्यवाही किया गया। चालानी कार्यवाही के दौरान 30 हजार 500 रूपये अर्थदण्ड वसूल कर प्रेशर हॉर्न जप्त किया गया। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा ध्वनि प्रदूषण उत्पन्न करने वाले वाहनों के विरूद्ध जांच कर कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर वाहन चालकों को सावधानीपूर्वक वाहन चलाने, नशा कर वाहन नहीं चलाने सहित यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने की समझाईश दी गई।
शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023

Home
Unlabelled
DHAMTARI:- कोलाहल अधिनियम के तहत 14 वाहनों पर की गई कार्यवाही 30 हजार 500 रूपये वसूला गया जुर्माना
DHAMTARI:- कोलाहल अधिनियम के तहत 14 वाहनों पर की गई कार्यवाही 30 हजार 500 रूपये वसूला गया जुर्माना
Share This

About देवेन्द्र मिश्रा / रीतुराज पवार