जयपुर में एक बस चालक को 40 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म के आरोप में हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार कथित घटना गुरुवार की है। पीड़िता के परिवार का आरोप है कि आरोपी ने महिला का अपहरण कर उससे दुष्कर्म किया। जिसके बाद महिला बाद में बेहोशी की हालत में पाई गई।
वहीं पीड़िता के पति का आरोप है कि जब वह अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने हरमाड़ा थाने गया, तो पुलिसकर्मियों ने उसे 24 घंटे बाद आने को कहा। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं के भारी विरोध प्रदर्शन बाद बस चालक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया।