धमतरी में एक अनोखा मामला देखने को मिला है. एक गाय ने एकसाथ दो बछड़े को जन्म दिया है. ऐसा मामला जो बहुत कम देखने और सुनने को मिलता है दरअसल माधव राव पवार फार्म हाउस में गाय ने दो स्वस्थ बछड़े को जन्म दिया है. उनके जन्म के बाद यहां पर खुशी का माहौल है इन्हें देखने लोग भी आ रहे हैं.
धमतरी में रुद्री रोड स्थित पवार फार्म हाउस में शुक्रवार को गाय ने दो बछड़े को जन्म दिया है. माधव राव पवार ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से गौ माता की सेवा करते आ रहे है उनके पास 18 से ज्यादा गौ माता है उनकी सेवा करने वह सुबह-शाम पहुंचते है गायों को दाना पानी के अलावा उनके स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान रखते है शुक्रवार को एक गाय ने दो बछड़े को जन्म दिया है जिसके कारन वे काफी खुश है. ऐसा मामला बहुत कम सुनने और देखने को मिलता है