विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले में विधानसभा क्षेत्र धमतरी के लिए गठित मतदान दल अधिकारी क्रमांक 1, 2 एवं 3 तथा पीठासीन अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण स्थानीय मेनोनाईट अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज आयोजित किया गया था। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने उक्त प्रशिक्षण में लापरवाही बरतने पर मतदान अधिकारी सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला अमलीडीह विकासखंड मगरलोड गैंदलाल कंवर, को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में उक्त कर्मचारी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी ।
इसी तरह विधान सभा निर्वाचन 2023 के द्वितीय प्रशिक्षण में अनुपस्थित कर्मचारियों प्रकाश कुमार चंद्राकर, व्याख्याता एल.बी. शास उ.मा.वि. परखंदा, कचरू राम नेताम, प्रधान पाठक शास. प्रा.शाला ठोठाझरिया, ऋषि कुमार एक्का, सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला केकराखोली, हेमलाल जगत प्रधान पाठक ज्ञान ज्योति स्कूल चेहरापारा, देवेंद्र कुमार साह, सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला बरकोन्हा, दल्लाराम ध्रुव, सहायक शिक्षक एलबी शास उ.मा.वि.मोहेरा, गुनेश्वर लाल बंजारे, सहायक शिक्षक एलबी प्रा.शाला परसागुड़ा टेमन लाल कंवर, सहायक शिक्षक एलबी प्रा.शाला कपालफोड़ी, अक्रेष कुमार, सहायक शिक्षक एलबी प्रा.शाला. निराई और गेंदलाल कंवर, सहायक शिक्षक एलबी प्रा.शाला अमलीडीह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।