-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- छापेमार कार्यवाही में 210 बल्क लीटर महुआ शराब और 6200 किलोग्राम मुहआ लाहन जप्त

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी तथा पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर निर्देश पर अवैध शराब के विरूद्ध अवैध शराब के विरूद्ध सलोनी के जंगल में नाला के पास आबकारी अमले द्वारा छापामार कार्यवाही की गई। इस दौरान 210 बल्क लीटर महुआ शराब और 6200 किलोग्राम शराब बनाने को तैयार महुआ लाहन जप्त किया गया। साथ ही अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) एवं 59 के तहत गैर जमानतीय प्रकरण दर्ज कर मौके से फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जिला आबकारी अधिकारी  प्रभाकर शर्मा के मार्गदर्शन और डिप्टी कलेक्टर तेजपाल सिंह ध्रुव के नेतृत्व में की गई उक्त छापामार कार्यवाही में नायब तहसीलदार दुर्गेश तंवर, उप निरीक्षक  लालजी दीवान,  प्रद्युम्न नेताम सहित आबकारी और पुलिस का अमला मौजूद रहा।
POWERD BY  TOP MEDIA NETWORK  CALL - 9229999339