धमतरी:-प्रदेश के बच्चों को किसी घटना विशेष में उनके द्वारा प्रदर्शित अदम्य साहस एवं बुद्धिमत्ता के लिये शासन द्वारा वर्ष 2023 हेतु राज्य वीरता पुरस्कार प्रदान किया जाना है। जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि इसके लिये योग्य बालक/बालिका वांछित दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में अंग्रेजी में भरा हुआ आवेदन आगामी 2 जनवरी तक जिला महिला एवं बाल विकास कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।
ऐसे बालक, बालिका जो अपनी जान की परवाह किये बिना दूसरे की जान बचाने के लिए वीरता का कार्य किया हो और उनकी आयु 18 साल से अधिक नहीं हो, वे इस योजना में भाग ले सकते हैं। इसके अलावा विचाराधीन वर्ष के लिये पुरस्कार हेतु पूर्व वर्ष की एक जनवरी से आवेदन की तिथि के पूर्व तक घटित कार्य घटना विचारणीय होगी। दो पासपोर्ट साइज के वर्तमान रंगीन फोटोग्राफ्स और सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित चार अतिरिक्त फोटो आवेदन के साथ जमा करना होगा।