-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- सीईओ जिला पंचायत ने फसल बीमा रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

 


मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  रोक्तिमा यादव ने गत दिनों फसल बीमा रथ को हरी झण्डी दिखाकर को रवाना किया। उप संचालक कृषि ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले के सभी विकासखण्डों के विभिन्न ग्रामों में भ्रमण कर किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित जानकारी प्रदान की जायेगी। बता दें कि रबी वर्ष 2023-24 में शासन द्वारा अधिसूचित मुख्य फसल गेहूं सिंचित/असिंचित, चना, राई-सरसों एवं अलसी फसलों का फसल बीमा आवरण में सम्मिलित किया गया है, जिसका किसानों को देय प्रीमियम राशि गेहूं सिंचित हेतु 480 रूपये, गेहूं असिंचित 345 रूपये, चना 510 रूपये, राई-सरसों 345 रूपये एवं अलसी 240 रूपये प्रति हेक्टेयर प्रीमियम दर निर्धारित है, जिसका व्यापक प्रचार-प्रसार कर किसानों को बीमा से संबंधित जानकारी दी जायेगी। उप संचालक ने जिले के किसानों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक फसल बीमा करायें, जिससे प्राकृतिक आपदा से होने वाली क्षति की भरपाई हो सके।