कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने जिले के सभी शासकीय कार्यालयों एवं परिसरों में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छ और सुन्दर रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने स्वच्छता ही सेवा (स्वच्छ भारत अभियान) के तहत सभी जिला अधिकारियों को अपने और अपने अधीनस्थ कार्यालय तथा परिसर को साफ सुथरा रखने, कंडम वाहनों की नीलामी, पुराने कंप्यूटर, फर्नीचर एवं अनुपयोगी सामग्रियों का निष्पादन करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री रघुवंशी के निर्देश पर आज नगर निगम आयुक्त विनय पोयाम ने जिला मुख्यालय धमतरी के आमा तालाब, बनिया तालाब, मकई तालाब सहित नवागाँव वार्ड, मकेश्वर वार्ड, हाटकेश्वर वार्ड, विवेकानंद वार्ड, अंबेडकर वार्ड सुंदरगंज वार्ड, साल्हेवारपारा सहित विभिन्न वार्डों में वृहद साफ- सफाई करायी। इस दौरान तालाब किनारे पड़े पॉलीथीन, कचरे सहित अन्य सामग्रियों का व्यवस्थित निपटान किया। वहीं नगर के वार्डो में अन्यत्र रखे कचरों को उठाकर निश्चित स्थान पर डाला गया। साथ ही नालियों की सफाई भी की गयी। मार्ग में बहते पानी को भी व्यवस्थित करने की समझाईश वार्डवासियों को दी गयी।
नगर निगम आयुक्त विनय कुमार पोयाम ने कहा की साफ-सफाई एक अच्छी आदत है, स्वच्छ पर्यावरण और आदर्श जीवन शैली के लिये हर एक को यह आदत बनानी चाहिये। “स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मानसिकता का विकास होता है”। इसी के मद्देनजर शहर में स्वच्छता की महती आवश्यकता को देखते हुए हमारे निगम ने स्वच्छता पखवाड़ा शुरु किया। हमें ये समझना चाहिये कि ये केवल हमारे सफाई कर्मचारियों का कार्य नहीं है, बल्कि समाज में रहने वाले हर इंसान की जिम्मेदारी है। हम सब के स्वस्थ जीवन के लिये इस अभियान में हमें कंधे से कन्धा मिलकर भाग लेना चाहिये। इसकी शुरुआत घरों, स्कूलों, कालेजों, समुदायों, कार्यालयों, संस्थानों से हो जिससे कि व्यापक स्तर पर स्वच्छ भारत क्रांति हो। हमें खुद को, घर, अपने आसपास, समाज, समुदाय, शहर, उद्यान और पर्यावरण आदि को रोज स्वच्छ रखने की जरुरत है। उन्होंने नगरवासियों से अपने आसपास स्वच्छता रखने और नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की अपील की है।