केन्द्र शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने एवं पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर पंचायत आमदी के वार्ड क्रमांक 15 स्थित साप्ताहिक बाजार में आगामी एक जनवरी को संकल्प शिविर आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सांसद लोकसभा क्षेत्र महासमुंद चुन्नी लाल साहू द्वारा किया जायेगा। मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर पंचायत आमदी ने बताया कि सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी की गाड़ी के माध्यम से योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जायेगी। उन्होंने कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
शनिवार, 30 दिसंबर 2023

Home
NEWS
DHAMTARI:- विकसित भारत संकल्प यात्रा एक जनवरी को नगर पंचायत आमदी में,लोकसभा क्षेत्र महासमुंद सांसद चुन्नी लाल साहू बतौर मुख्य अतिथि करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ