DHAMTARI:- योगिता को अब नहीं करना पड़ता परेशानियों का सामना,स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत घर पर ही बना शौचालय - DNA

NEWS UPDATE

सोमवार, 1 जनवरी 2024

DHAMTARI:- योगिता को अब नहीं करना पड़ता परेशानियों का सामना,स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत घर पर ही बना शौचालय

 


विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में लग रहे संकल्प शिविरों के जरिए शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को बारिकी से दी जा रही है, वहीं योजनाओं से लाभान्वित हितग्राही खुश होकर अपनी कहानी भी सुना रहे हैं। इन्हीं हितग्राहियों से से एक मगरलोड विकासखण्ड के ग्राम सिंगपुर की  योगिता दीवान की है। वे बतातीं हैं कि पहले उनके घर शौचालय नहीं था, खुले में शौच जाने पर सांप, बिच्छु का डर तो था ही, साथ ही महिला होने की वजह से रात बे रात कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ता था। ऊपर से खुले में शौच की वजह से आसपास फैली गंदगी से बीमारियों का डर भी बना रहता था। इसी बीच स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत योगिता को शौचालय निर्माण के लिये 12 हजार रूपये की राशि स्वीकृत हुई, जिससे उसने घर पर ही शौचालय बना लिया।

 योगिता प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी का साधुवाद करते हुए कहतीं हैं कि शौचालय के बन जाने से अब उसे और उसके परिवार को बरसात के दिनों और रात्री में भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता। वे कहतीं हैं कि अब बीमारियों का डर भी उन्हें नहीं सताती।

Pages