-->

DNA UPDATE

भोले की बारात में झूमे शहरवासी, आकर्षक रहा आयोजन

देवेन्द्र मिश्रा

महाशिवरात्रि के 1 दिन पूर्व ही धमतरी नगर शिव में हो गया.बनारस की तर्ज पर शिवजी की बारात निकाली गई. स्पेशल रुप से उड़ीसा का पारंपरिक बाजा मंगाया गया था .बाजे के साथ उड़ीसा के कलाकार राक्षस रूप में बरात के साथ थिरकते चल रहे थे .शहरवासियों के लिए यह नया व आकर्षण का केंद्र रहा .इसके अलावा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी द्वारा चैतन्य झांकी, भजन मंडली भी शामिल थी  बनारस की तर्ज पर धमतरी शहर में पहली बार भगवान शिवजी की बारात निकाली गई.जिसमें श्रद्धालुओं में जमकर उत्साह देखा गया.उड़ीसा का विशेष बाजा ,दुर्ग की 8 घोड़ियां, मंत्र जाप, झांकियां आकर्षण का केंद्र रही.बारात का जगह जगह स्वागत किया गया.बूढ़ेश्वर मंदिर ट्रस्ट द्वारा धमतरी के श्रद्धालुओं के सहयोग से बनारस की तर्ज पर पहली बार भगवान भोलेनाथ की बारात निकाली गई.विंध्यवासिनी मंदिर से शहर होते हुए इतवारी बाजार स्थित बूढ़ेश्वर मंदिर तक बारात निकाली गई है.जिसका अलग-अलग जगहों में स्वागत किया गया.इस बारात में दुर्ग का राष्ट्रीय बैंड पार्टी,ओडिशा का विशेष बाजा, धमतरी के युवाओं का अखाड़ा, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की झांकी के साथ अन्य झांकियां, धुमाल, बग्गी, दुर्ग की 8 घोड़ियां आकर्षण का केंद्र रही.इसके अलावा रामधुनी भी शामिल किया गया.


देखें विडियो


भोलेनाथ की बारात में धमतरी विधानसभा क्षेत्र विधायक रंजना साहू, महापौर विजय देवांगन, पूर्व विधायक हर्षद मेहता, बूढ़ेश्वर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विपिन पवार, उपाध्यक्ष विजय गोलछा, समाजसेवी अशोक पवार, मुकेश सुखवानी, गोपाल वाधवानी, भावेश गोलछा, भावेश लुनिया, निलेश लुनिया, बंटी गवली, ऋतुराज पवार, आशीष साहेब, पिंटू सोनी सहित  शिव भक्त बड़ी संख्या में उपस्थित थे