देवेन्द्र मिश्रा
धमतरी में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियां जोरों पर है. इस बार भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए बुढेश्वर मंदिर ट्रस्ट समिति तैयारियों में जुट गई हैं धमतरी में इस बार महाशिवरात्रि महोत्सव बड़े ही धूम-धाम से मनाई जाएगी आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि 10 मार्च बुधवार को शिव जी की बारात निकाली जाएगी जो विंध्यवासिनी मंदिर से दोपहर 3 बजे निकलेगी... दूसरे दिन 11 मार्च को मंगल आरती दर्शन पूजन सुबह 5:30 बजे और दिव्य स्वरूप का महा विशेष श्रृंगार आरती दर्शन दोपहर 12:30 बजे और 3:45 बजे और रात को 8:00 बजे महाआरती एवं भोग होगा 10:30 बजे महाश्रृंगार मंगल आरती की जाएगी वही रात को 12:00 बजे रुद्राभिषेक किया जाएगा
बताया गया कि इस बार महाशिवरात्रि के अवसर पर 11 तारीख को जयपुर राजस्थान के सुप्रसिद्ध प्रमोद त्रिपाठी एंड पार्टी धमतरी पहुंच रहे हैं वही संगीतकार लखन एंड पार्टी इंदौर भी आ रहे हैं जो आयोजन को भव्य और ऐतिहासिक बनाएंगे वहीँ आयोजन समिति ने शिव साधना में शामिल होकर पुन्य कमाए अपील की है
प्रोमो

