देवेन्द्र मिश्रा
धमतरी : कोतवाली पुलिस ने बीते रात शांति कॉलोनी चौक स्थित कई दुकानों में हुए चोरी का खुलासा कर दिया है जिसमें दो नाबालिक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है
इन दुकानों में हुई थी चोरी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिहावा रोड शांति कॉलोनी चौक स्थित आनंद एजेंसी के संचालक मुरली नागवानी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01-02 की मध्य रात्रि कोई अज्ञात चोर उनकी दुकान के प्रथम तल में लगे शटर का ताला तोड़कर दुकान अंदर घुसकर गल्ले में रखे नकदी रकम ₹5000/- को चोरी कर ले गया। उसी रात्रि शांति कॉलोनी चौक के पास स्थित प्रार्थी वेदांत कुमार त्रिवेदी के महादेव मोबाइल दुकान के शटर का ताला तोड़कर कोई अज्ञात चोर दुकान अंदर घुसकर पुराना इस्तेमाली मोबाइल, मेमोरी कार्ड, पावर बैंक, मोबाइल एसेसरीज जुमला कीमती ₹20000/- को चोरी कर ले गया। इसी प्रकार शांति कॉलोनी चौक स्थित दिलीप ट्रेडिंग दुकान के छत से वेंटिलेशन को तोड़कर कोई अज्ञात चोर दुकान अंदर घुसकर गल्ले में रखें नकदी रकम ₹11000/- को चोरी कर ले गया। जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और जांच में पुलिस जुट गई थी पतासाजी के दौरान दो संदिग्ध लड़कों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया जिसमें दोनों नाबालिक लड़कों ने मिलकर घटना कारित करना स्वीकार किया तथा घटना को अंजाम देकर चोरी किए गए नगदी रकम, मोबाइल एसेसरीज व अन्य सामान को आपस में बंटवारा करना बताये। दोनों अपचारी बालकों के कब्जे से चोरी गई वस्तु का को बरामद किया गया है। अपचारी बालकों के मेमोरेंडम कथन, उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल के नेतृत्व में उप निरीक्षक रमेश साहू, प्रधान आरक्षक राकेश मिश्रा, अमित सिंह, आरक्षक डुगेश्वर साहू, विकास द्विवेदी, अंकुश नंदा के द्वारा घटना के चंद घंटे के भीतर सिहावा रोड शांति कॉलोनी चौक स्थित कई दुकानों में चोरी करने वाले दो अपचारी बालकों को पकड़कर उनके कब्जे से चोरी की गई मशरूका बरामद करने में सफलता अर्जित किया गया है।

