धमतरी :: भारतीय जैन संगठना छत्तीसगढ़ की टीम द्वारा 21 शहर के 35 सेंटरो में 9 जून से 14 जून को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें 1500+ यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य पूरा किया गया । जिसमे धमतरी स्थित बालाजी ब्लड बैंक में भारतीय जैन संगठना धमतरी द्वारा शिविर का आयोजन किया गया । वर्तमान में जिले में रक्त की आवश्यकताओं को पूरा करने में यह शिविर मददगार साबित हुआ । भारतीय जैन संगठना के इस छः दिवसीय शिविर में 46 लोगों ने रक्तदान का अनुकरणीय कार्य किया ।
बताया गया कि इस शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में धमतरी महापौर विजय देवांगन एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जैन संगठना , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल बरड़िया एवम बालाजी ब्लड बैंक के संचालक पुपेश्वर चंद्रकार मौजूद थे। विजय देवांगन ने अपने उदभोदन मे स्व.केसरीमल जी लुंकड़ की बातों को याद करते हुए उन्होंने बताया कि जब वे पार्टी के एक सामान्य कार्यकर्ता थे , कुछ वर्ष पूर्व जैन समाज के कार्यक्रम में मंत्री के सामने किसी शख्स ने कुछ मांग रखी तो विधयाक केशरीमल लुंकड़ ने कहा कि जैन समाज माँगने वालो में से नही देने वालो में से है । आज भी उनकी बातों से मुझे प्रेरणा मिलती है और जैन समाज के लिए में हमेशा किसी भी रूप में कार्य के लिए प्रतिबद्ध हु ।
सभी रक्तदान योद्धाओं को भारतीय जैन संगठना एवम बालाजी ब्लड बैंक द्वारा सम्मान किया गया । आकाश कटारिया एवम सूर्या लुंकड़ की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम को सभी कार्यकर्ता द्वारा सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया । BJS सदस्य के रूप में धनराज लुनिया , मितेश राखेचा , संकेत बरड़िया जोन अध्यक्ष एवम जोन सचिव सुमित जैन , राहुल पराख , कान्हा गांधी ,विजय पींचा , डॉ.शुभम जैन , विपुल राखेचा , ललित जैन , वंदना चौरड़िया, राजकुमारी पारख, गौरी लोढ़ा, दुर्गा दुग्गड़, सुषमा चोपड़ा,शशि गोलछा, बसन्ती नाहर सहित सभी उपस्थित थे ।


