21वीं राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत दिनाँक 28 से 31 अक्टूबर तक कोंडागांव में आयोजित टेबल टेनिस प्रतियोगिता में रायपुर जोन की ओर से अंडर 19 बालिका वर्ग में शिव सिंह वर्मा आदर्श शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी की कु०जानवी,कु०भुनेश्वरी मारकंडे,कु०सोनम टंडन ने टीम वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने सारे लीग मैच जीतकर 8 अंको के साथ गोल्ड मैडल पर कब्जा किया,टीम के साथ कोच के रूप में संस्था के व्यायाम शिक्षक जे०पी०देव का मार्गदर्शन लगातार मिलता रहा।वहीं रायपुर में आयोजित राज्यस्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में 72 कि०ग्रा०वजन वर्ग में कु०तुलसी श्रीवास्तव ने व्यक्तिगत इवेंट में शानदार प्रदर्शन के आधार पर प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान पाकर गोल्ड मैडल जीता एवं कु०मनीषा ध्रुव ने पॉवरलिफ्टिंग अंडर 19 वर्ग के 84 कि०ग्राम बॉडीवेट कैटेगरी में अपने करियर के पहले प्रतियोगिता में ही गोल्ड मैडल जीतकर विद्यालय व जिले को गौरवान्वित किया।
रायपुर जोन बालिका वर्ग में धमतरी के खिलाड़ियों की सहभागिता लगातार बढ़ने के साथ साथ मैडल तालिका में अधिकांशतः बालिकाएं सफल रही, गर्ल्स स्कूल से अभी तक बालिका खिलाड़ियों ने 6 गोल्ड,1 सिल्वर 7 ब्रांज अभी तक के राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में हासिल कर जिले को गौरवान्वित कर चुकी हैं।खिलाड़ियों इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती डॉ.रजनी नेल्सन,विद्यालय की प्राचार्य श्रीमतीबी०मैथ्यू,वरिष्ठव्याख्याताएन०गजेंद्र,एच०एल०साहू,एस०एल०साहू,योगेंद्र देवांगन,आर०के०साहू,बी०थवाईत,एन०रणसिंह,फरीदा बेगम,सोनिया साहू,नेहा ठाकुर व शाला परिवार साथ ही टेबल टेनिस सिटी क्लब धमतरी के पराग दोशी,राजेश शर्मा,प्रकाश कछुवाहा,नरेश पंजवानी वहीं वेटलिफ्टिंग फेडरेशन धमतरी से देवेंद्र यादव,देवेश जोशी,वंदना बंजारे,रेणुका बंजारे ने भी बधाई दिया।