धमतरी :: प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी के जरिए ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी तो मिल ही रही है, वहीं निःशुल्क ब्रोशर, पॉम्पलेट एवं पुस्तिका इत्यादि मिलने से ग्रामीणों सहित स्कूल एवं कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे भी सामान्य ज्ञान से अवगत हो रहे हैं। उक्त बातें आज नगरी विकासखण्ड अंतर्गत नगर पंचायत नगरी परिसर में आयोजित छायाचित्र प्रदर्शनी में पार्षद भूपेन्द्र कुमार साहू ने कही। इसी तरह नागरिक नागेन्द्र शुक्ला ने प्रदर्शनी के माध्यम से मिल रही जनकल्याणकारी योजनाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इसके माध्यम से बिजली बिल हाफ, गोधन न्याय योजना, राजीव गांध ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना सहित प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है। पार्षद अश्वनी निषाद ने विभिन्न योजनाओं से संबंधित पुस्तक, पॉम्पलेट, ब्रोशर में दी गई जानकारियों को बच्चों के लिए लाभदायक बताया।
इसके अलावा छायाचित्र प्रदर्शनी में पहुंचे जोहन लाल, नागेश कश्यप, तुलाराम देवांगन, डिलेश्वर नाग, सोमेश नाग, कौशिल्या बाई उइके, सुनीता बाई यादव सहित आसपास के ग्रामीणों ने भी काफी सराहा। ज्ञात हो कि जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित इस छायाचित्र प्रदर्शनी स्थल पर निःशुल्क ब्रोशर, पॉम्पलेट एवं पुस्तक भी वितरित की गई। बुधवार 22 दिसंबर को विकासखण्ड मुख्यालय मगरलोड में विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी लगाकर शासन की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।