धमतरी:: नवरात्रि, श्रीराम नवमीं और रमजान पर्व के सुव्यवस्थित व परस्पर सौहार्द्रपूर्ण आयोजन को लेकर आज कलेक्टर पी.एस. एल्मा एवं एस.पी. प्रशांत ठाकुर द्वारा शांति समिति की बैठक आहूत की गई, जिसमें आयोजकों ने प्रशासन की मंशानुरूप कार्यक्रम आयोजित करने की सहमति जताई। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि नगरवासी पूर्व वर्षों की भांति सामाजिक एवं साम्प्रदायिक सौहार्द्रता का परिचय देते हुए सभी धर्मों का आदर करते हुए कार्यक्रम इस तरह आयोजित करें कि किसी की धार्मिक भावनाएं आहत न हों। साथ ही यह भी ध्यान रखा जाए कि अतिआवश्यक सेवाएं बाधित न होने पाए।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज शाम छह बजे से आयोजित शांति समिति की बैठक में उन्होंने उपस्थित लोगों को नवरात्रि पर्व, श्रीराम जन्मोत्सव और रमजान की बधाई देते हुए कहा कि प्रशासन की यही मंशा है कि सामाजिक समरसता के साथ सभी कार्यक्रमों का सुव्यवस्थित ढंग से आयोजन किया जाए कि किसी वर्ग या समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत न हों, ना ही किसी प्रकार से बाधित हो। एसपी श्री ठाकुर ने पुलिस प्रशासन के साथ आवश्यक सहयोग करते हुए आयोजन समिति के पदाधिकारियों को वांछित जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही। इस दौरान आयोजनकर्ताओं ने बताया कि श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर धमतरी नगर में 09 अप्रैल को विशाल मोटरसायकिल शोभायात्रा शाम चार बजे से निकाली जाएगी, जो कि महाकालेश्वर मंदिर से प्रारम्भ होकर रत्नाबांधा चौक, शास्त्री चौक, सिहावा चौक, नया बस स्टैण्ड से पॉवर हाउस दुर्गा मंदिर से होते हुए सदर बाजार मुख्य मार्ग, विंध्यवासिनी मंदिर, गोकुलपुर चौक, अंबेडकर चौक, रत्नाबांधा चौक से वापस महाकालेश्वर मंदिर में समाप्त होगी। इसी तरह अगले दिन 10 अप्रैल को दोपहर तीन बजे से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जो महाकालेश्वर मंदिर से प्रारम्भ होकर रत्नाबांधा चौक, शास्त्री चौक, सदर बाजार होते हुए विंध्यवासिनी मंदिर में समाप्त होगी। इस दौरान समाज के प्रतिनिधियों के द्वारा सभी आवश्यक सहयोग करने की बात बैठक में कही गई। अधिकारी द्वय ने पुनः अपील करते हुए कहा कि परस्पर समन्वय एवं भाईचारा के साथ प्रशासन द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करें। इस अवसर पर एडिशनल एसपी निवेदिता पॉल, एसडीएम धमतरी विभोर अग्रवाल सहित पुलिस विभाग के आला अधिकारी और शांति समिति के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।


