-->

DNA UPDATE

Son killed his mother:- कलयुगी बेटे ने अपने ही 66 वर्षीय माँ की चाकू मारकर कर दी हत्या, गिरफ्तारी में जुटी पुलिस।

गुरूग्राम: हरियाणा के साइबर सिटी गुरुग्राम में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां कलयुगी बेटे ने अपनी ही 66 साल की मां को चाकू से वार कर  मौत के घाट उतार दिया. आरोपी बेटे ने अपनी ही मां के ऊपर चाकू से तकरीबन आधा दर्जन वार किए. जिससे बुजुर्ग महिला लहूलुहान अवस्था में सड़क पर गिर गई. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

दरअसल आरोपी ने वारदात को अंजाम तब दिया जब बुजुर्ग महिला पार्क में टहलने आई हुई थी. सीसीटीवी में पाया गया कि पहले मां और बेटे में कुछ बहस होती है. लेकिन इसी दौरान आरोपी बेटा चाकू लेकर आता है और मां पर हमला कर देता है. मां के सड़क पर गिरने के बाद भी वो चाकू से वार करता रहता है. सीसीटीवी में दिख रहा है कि मां तड़प रही है और चाकू के वार से बचने की कोशिश कर रही है. लेकिन बेटे के ऊपर मानो मां को मारने का खून सवार है.

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बेटा इंजीनियर है और बीते कई साल से वह अपने मां-बाप से अलग रह रहा था. आरोपी की पत्नी भी उससे अलग रहती थी. शुरुआती तफ्तीश में सामने आया है कि परिवारिक कलह इस हत्यकांड की मुख्य वजह हो सकती है. बहरहाल गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी में जुट गई है.