ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धमतरी ग्रामीण के आमदी जोन अंतर्गत जोन स्तरीय कांग्रेस कमेटी की बैठक ग्राम पोटियाडीह में आयोजित किया गया। जिसमे पोटियाडीह सेक्टर से ग्राम खरतुली, परसतरई, पोटियाडीह, मुजगहन सेक्टर से रत्नाबांधा, लोहरसिंह, मुजगहन, व आमदी सेक्टर से नगर पंचायत आमदी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए बैठक में मुख्यरूप से जिला अध्यक्ष शरद लोहाना, ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम साहू, जिला उपाध्यक्ष व जोन अध्यक्ष मनोज साहू, ब्लॉक महामंत्री युवराज शर्मा, सेक्टर अध्यक्ष ओंकार साहू, दिलीप साहू, बलराम साहू, आमदी नंगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष गजेंद्र कुम्भकार, परसतरई सरपंच परमा नंद आडिल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समस्त अतिथियों का स्वागत कर शुभारंभ किया गया। जिला अध्यक्ष लोहाना ने जोन स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। किसानों, आदिवासियों, महिलाओं, युवाओं, स्वं-सहायता समूहों आदि के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। सबसे कम बेरोजगारी के मामले में हम दूसरे या तीसरे नंबर पर हैं लेकिन यहां सबसे बड़ी समस्या यह है कि हम अपने ही कार्यों को लोगों तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं. यह संगठन और हम सब कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाये लोगो को इनका लाभ दिलवाए, बूथ स्तर पर संगठन को और मजबूत बनाये। ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम साहू ने कहा कि हमारी सरकार ने किसानो के दुख पीड़ा दर्द को समझा है इसलिए समर्थन मूल्य 25 सौ रुपये क्विंटल धान खरीदी जा रही है। किसानों का कर्जा माफ किया गया। इसके अलावा हर वर्ग के लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
गोठानों के माध्यम से दो रुपये में गोबर लिया जा रहा। सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित किया जा रहा है. बैठक को जोन अध्यक्ष मनोज साहू, सेक्टर अध्यक्ष ओंकार साहू, दिलीप साहू, बलराम साहू सहित अन्य ने सम्बोधित किया। बैठक के दौरान बूथ स्तर पर संगठन की पुनर्गठन करते हुए संगठन की मजबूती, मुख्यमंत्री के आगामी धमतरी विधानसभा आगमन सम्बंधित अन्य विषयों पर चर्चा हुई जिसमें क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न विकास कार्यों की मांग रखी गई जिसमें जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के धमतरी विधानसभा आगमन पश्चात प्रमुखता से मांग रखते हुए स्वीकृत कराने के बाद कही। इस दौरान परमानंद आडिल, फकीर चंद वर्मा, लीलेश्वर साहू, लेखराम साहू, चितेन्द्र साहू, राहुल साहू, डोमेश्वर कुमार साहू, गिरीश कुमार यादव, ओंकार ध्रुव, विक्रम कंकरिया, अमित साहू, व्यास नारायण निषाद, दशरथ लाल साहू, दिनेश सिन्हा, चन्द्रशेखर साहू, एमन कुमार साहू, नवीन कुमार सिन्हा, नन्द कुमार यादव, अन्नू साहू, बिनेक राम साहू, घसिया यादव, मितेश यादव, शत्रुघ्न यादव, धर्मेंद्र यादव, चितेश यादव, भाउ लाल साहू, मुकेश नेताम, दिलीप कुमार यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।