धमतरी:: तेजस्विनि फाउंडेशन धमतरी एवं कृति फाइन आर्ट्स के संयुक्त आयोजन से पर्यावरण पर आधारित पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन कर पर्यावरण के संरक्षण का संदेश लोगो को दिया , कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यअतिथि निःशक्त जन आयोग की पूर्व अध्यक्ष सरला जैन ने बच्चो की प्रतिभा की प्रशंसा की एवं कहा कि भारत में पेड़-पौधों, नदी-पर्वत, ग्रह-नक्षत्र, अग्नि-वायु सहित प्रकृति के विभिन्न रूपों के साथ मानवीय रिश्ते जोड़े गए हैं। पेड़ की तुलना संतान से की गई है तो नदी को मांं स्वरूप माना गया है , पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देकर समाज में जागरुकता लाने का प्रयास करे,
उपस्थित विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी टी डी सिन्हा बालाजी फ़्यूल्स ने पालको से कहा कि प्रदूषण भरे माहौल में अब हमारा जीवन खतरे में हैं ,यही वक्त है कि हम अपने कर्तव्य को समझें और पर्यावरण संरक्षण का कार्य करके आने वाले कल को अपने बच्चों के लिए सुरक्षित करे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र मिश्रा ने एवम सभी बच्चों ने अपने और अपने प्रियजनों के जन्मदिन पर पौधा लगाने और उपहार स्वरूप पौधा देने का संकल्प लिया।
फाइन आर्ट टीचर एवं तेजस्विनि फाउंडेशन की धमतरी अध्यक्ष जानकी गुप्ता ने बताया कि पेंटिंग मन की भावनाओ को व्यक्त करने का अच्छा माध्यम है , विद्यार्थियों ने पर्यावरण संतुलन ,जल संरक्षण तथा विभिन्न विषयों पर आकर्षक चित्रकारी कर पृथ्वी को बचाने के लिए हर किसी को जागरूक होने का संदेश दिया ।
प्रदर्शनी में अर्शिया गोयल , मुस्कान चन्द्राकर , काव्या गोयल ,माही जैन , शौर्य शर्मा , प्रज्ञा साहू ,समृद्धि गुप्ता ,सृष्टि लिखी ,यशस्वी सिंग, काव्या सिंग ,अरुणा मुंजवानी, अर्चना मुंजवानी, संस्कृति गुप्ता ,प्रियश जैन ,केशव यादव ,आयुष गुप्ता ,आरुष गुप्ता , परी कामरानी ,पंछी कामरानी ,खुशी अंदानी, दृशा भोजवानी ,सारांश जैन ,भव्या मंडावी ,तुषिका चन्द्राकर , आदि साहेब , अदिति जैन ,रीषिमा जैन ,हर्षाली गुप्ता आदि बच्चो ने भाग लिया ।
तेजस्विनि फाउंडेशन के संरक्षक फैसल रिज़वी , पूजा बड़घरे ,संस्थापक परवीन बानो, ,प्रदेश प्रभारी हर्षा साहू ,अनिता अग्रवाल ,मनीषा शर्मा ने विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी