धमतरी-ग्राम जंवरगांव में पंचायत भवन में आहता निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। ग्राम जंवरगांव के पंचायत भवन में आहता निर्माण कार्य के भूमिपूजन में शामिल होकर वहां उपस्थित ग्रामीणों का हालचाल जानकर उनकी समस्याओं से अवगत होकर गांव की सभी परिस्थितियों से विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने ग्रामीणों से चर्चा की। कार्यक्रम संपन्न होने के उपरांत ग्रामीण वरिष्ठ यशवंत साहू सेवानिवृत्त शिक्षक एवं गोपाल साहू सेवानिवृत्त शिक्षक ने गांव की समस्त जानकारियां विधायक को देते हुए गांव में हो रही असुविधाओं को बताएं एवं विभिन्न निर्माण कार्यों का मांग पत्र समस्त ग्राम वासियों की ओर से विधायक को सौंपी। विधायक रंजना साहू ने निर्माण कार्य की बधाई देते हुए कहां की निरंतर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण इकाई को समस्त सुविधा प्रदान करने तत्परता के साथ कार्य कर रही है, हमारी सामान्य जनजीवन की सभी आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री जी द्वारा योजनाओं का क्रियान्वयन कर एक नई दिशा ग्रामीण अंचल को दिखाकर विकास की ओर लेकर जा रही है। श्रीमती साहू ने प्रधानमंत्री जी के नल जल योजना, अटल पेंशन योजना, घर घर बिजली सुविधा सहित सभी योजनाओं की जानकारियां ग्रामीणों के समक्ष रखी। भूमि पूजन कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों एवं ग्रामीणों का आभार सरपंच सीमा संजीव साहू ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बुथ अध्यक्ष दुजराम जी, नीलू रजक, लीला राम साहू, हेमंत साहू, महेंद्र साहू संतोष ध्रुव, उमेशकांत, सुंदर, गणेश साहू, चमन सिन्हा, खेमलाल साहू, सुमित साहू, साकेत निषाद, ईश्वर निषाद, प्रेमा साहू, अंजलि निषाद, सरोज निषाद, लोकेश्वरी साहू, सहित ग्रामीणजन, ग्राम पंचायत के पंचगंण उपस्थित रहे।