-->

DNA UPDATE

New movie release:: आमिर खान की फिल्म "लाल सिंह चड्ढा" सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार, OTT प्लेटफार्म पर भी रिलीज होगी फिल्म

आमिर खान और करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज डेट जैसे-जैसे करीब आ रही है वैसे-वैसे फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। यह फिल्म रक्षाबंधन के मौके पर यानी कि 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसके साथ ही आमिर के फैंस के लिए एक खुशखबरी आ रही है। दरअसल आमिर की इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफार्म पर भी रिलीज किया जाएगा। फिलहाल आमिर अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी चल रहे हैं। कुछ समय पहले ही रिलीज हुए इस फिल्म के गानों को भी काफी पसंद किया जा रहा है। अब देखना यह होगा कि 'लाल सिंह चड्ढा' फिल्म लोगों को कितनी पसंद आती है।

ओटीटी पर भी रिलीज होगी लाल सिंह चड्ढा::

आमिर की इस फिल्म से एक बड़ी गुड न्यूज भी आ रही है। जिसे सुनकर फैंस काफी खुश हैं। अब लाल सिंह चड्ढा फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट का खुलासा भी हो गया है। मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार आमिर खान की यह फिल्म डिजिटल प्लेटफार्म पर थिएट्रिकल रिलीज के 6 महीने बाद यानी कि 11 जनवरी को रिलीज होगी। इस तरह घर बैठे भी दर्शक बाद में इस फिल्म का आनंद ले सकते हैं। 'लाल सिंह चड्ढा' ऑस्कर विनिंग हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। टाॅम क्रूज स्टारर इस फिल्म को हाॅलीवुड में साल 1994 में रिलीज किया गया था।