-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- बहुप्रतीक्षित सड़क की मांग को लेकर होने वाली पदयात्रा में भाजयुमो अध्यक्ष विजय मोटवानी ने युवाओं से उपस्थिति दर्ज करने की अपील

 



धमतरी -: ग्रामीण अंचल के कोलियारी खरेंगा दोनर मार्ग की जर्जर सड़क के निर्माण के लिए विभिन्न स्तर पर आंदोलन हो रहे हैं उसी बीच विधायक रंजना साहू के नेतृत्व में भाजपा भोथली मंडल एवं ग्रामीणों के द्वारा विशाल पदयात्रा सड़क निर्माण की मांग को लेकर शनिवार और रविवार को होने जा रही है जिसे लेकर भाजयुमो के जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी ने क्षेत्र के युवाओं से बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज करने अपील की है,जारी प्रेस विज्ञप्ति में श्री मोटवानी ने कहा कोलियारी खरेंगा दोनर मार्ग क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग है जिसके लिए सरकार कोई पहल नहीं कर रही है भारी वाहनों के चलने से सड़क की हालत बहुत खराब हो गई है जिससे आमजन को चलना भी मुश्किल हो गया है, प्रदेश  सरकार का इस विषय में कुछ ना करना बेहद शर्मनाक बात है इसलिए विधायक रंजना साहू के नेतृत्व में इस सड़क की मांग की आवाज़ हम बुलंद कर रहे हैं जनता के हक की इस लड़ाई में युवा तन्मयता के साथ जुड़ कर हिस्सा लें।