गायत्री शक्ति पीठ श्रीराम गौशाला सिलीडीह (भखारा) में 21 से 24 जनवरी 2023 से 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश शोभा यात्रा से हो चुका है l कलश यात्रा गायत्री शक्ति पीठ सिलीडीह से निकल कर ग्राम का भ्रमण करते हुए नदी से जल लेकर वापस शक्ति पीठ सिलीडीह पहुंचे जहां बहनों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया तत्पश्चात कलश प्रार्थना के साथ कलश देवता एवं गायत्री माता की आरती हुई। भोजन पश्चात संध्या 4:00 बजे से पावन प्रज्ञा पुराण कथा हुई
22 जनवरी 8:30 बजे से देव पूजन एवं नव चेतना जागरण 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न होगा ।