धमतरी। शासकीय माध्यमिक शाला नवागांव वार्ड की बैठक पार्षद अवैश हाशमी की उपस्थिति में हुई। पार्षद श्री हाशमी ने बच्चो को वार्षिक परीक्षा के लिए स्कूल और घर में अच्छी पढ़ाई करने और अच्छे नंबरों से पास होने और शिक्षकों को भी बच्चो को और ज्यादा केयर कर अच्छे से पढ़ाई करवाने कहा। शाला विकास समिति और पालकों को भी अपने बच्चो को घर में अच्छी पढ़ाई और अच्छे संस्कार के साथ साथ बीच बीच में स्कूल आकर बच्चो का हौसला बढ़ाते रहने कहा जिससे बच्चो का मनोबल भी बढ़ेगा और मन लगाकर अच्छी पढ़ाई कर वार्षिक परीक्षा में अच्छे नम्बर से पास होंगे। शाला के बेहतर से बेहतर व्यवस्था के लिए सब मिलजुलकर अपना योगदान देते रहे ताकि शाला की व्यवस्था बेहतरीन रहे और बच्चों का भविष्य बेहतर से बेहतर हो और बच्चे कामयाब और काबिल इन्सान बने।