-->

DNA UPDATE

DHAMTARI BREAKING :: आमदी में दर्दनाक हादसा, गाड़ी रिपेयरिंग करते ड्राइवर की दबने से मौत...

 

 अजीबोगरीब हादसे में ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी में तकनीकी खराबी होने पर ड्राईवर, मिस्त्री के साथ जमीन में लेटकर उसे सुधारने में लगा हुआ था। तभी अचानक हाइवा वाहन स्टार्ट हो गया और उसे रौंदते हुए आगे बढ़ गया। इस हादसे में हाईवा चालक की मौके पर मौत हो गई,जबकि दोनों मिस्त्री किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहे।



दरअसल पूरा मामला छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के आमदी नगर पंचायत का है। राजिम निवासी मृतक हाईवा चालक बीते कुछ दिनों से आमदी में ही हाईवा से मिट्टी ढुलाई का काम कर रहा था। एक दिन पहले गाड़ी बाजार चौक पास बिगड़ गई थी,जिसे सुधारने के लिए चालक ने मिस्त्री बुलवाया और तीन लोग मिलकर गाड़ी को ठीक करने की कोशिश कर रहे थे। इधर हाईवा पहले से गियर में थी और वह अचानक चालू होकर आगे बढ़ गई,जिससे नीचे में मौजूद ड्राईवर की दबने से मौत हो गई। पास में मिस्त्री भी मौजूद थे,जो हादसे में बाल बाल बच गए।


पुलिस के मुताबिक मृतक ड्राईवर का नाम नकुल साहू है और पोखरा राजिम का रहने वाला है। अर्जुनी टीआई गगन वाजपेयी ने बताया कि ड्राईवर को रौंदते हुए हाईवा पास के दीवार से टकराई है जिसमें ड्राईवर की मौके पर ही मौत हुई है मृत ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वही हादसे की जांच की जा रही है।