मठ मंदिर में आयोजित दिव्य श्री राम कथा के कथा वाचक बाल व्यास पंडित श्री ऋषभ त्रिपाठी जी एवं आयोजक दाऊ कृष्ण कुमार गुप्ता ,दाऊ परिवार का सम्मान शॉल एवं श्रीफल से लीनेस क्लब द्वारा अध्यक्ष प्रभा श्रीवास्तव ,सचिव मनीषा छाजेड़, कोषाध्यक्ष ज्योति गुप्ता , ऊषा गुप्ता ,कामिनी कौशिक ,ज्योति शांडिल्य ,प्रतिभा गुप्ता, जानकी गुप्ता आरती कौशिक द्वारा किया गया एवं प्रसादी का वितरण किया गया ,अध्यक्ष प्रभा श्रीवास्तव ने कहा कि कथा वाचक बाल व्यास जी बहुत ही सरल शब्दो मे संगीतमय वातावरण में राम जी का गुणगान कर रहे है राम कथा हमे मर्यादा में रहना और संस्कारवान होना सिखाती है सही मायने में आज के युग मे हमे राम कथा का अनुसरण करने और सुनने की जरूरत है आयोजक दाऊ कृष्ण कुमार गुप्ता जी के परिवार के माध्यम से कथा सुनने वाले धमतरी के श्रोता गण का कल्याण भी कथा के माध्यम से हो रहा है जिसके लिए धर्म प्रेमी ,अंगारमोती माता के चरण सेवक एवं बोलबम कांवरिया संघ के संरक्षक दाऊ कृष्ण कुमार गुप्ता बधाई के पात्र है दाऊ जी सभी धर्म का सामान रूप से आस्था रखने वाले है एवं सबका सम्मान करने वाले दाऊ जी का परिवार एक आदर्श परिवार है जो निरंतर समाज सेवा एवं निरंतर कथा के माध्यम धर्म के प्रचार के साथ ही समाज मे सभी धर्मों के बीच भाई चारे को बनाये रखने के लिए एक मिसाल है दाऊ जी ने कहा कि अपने परिवार के साथ ही धमतरी शहर में शांति ,खुशहाली ,समृद्धि एवं आपसी भाई चारे को बनाये रखने एवं राम के चरित्र की महिमा का संगीतमय गुणगान करने के उद्देश्य से कथा का आयोजन किया गया है ,पंडित जी ने राम कथा की चर्चा के साथ ही कहा की संस्कारवान बनाने के लिए कथा में बच्चो को जरूर साथ लेके आये एवं कथा सुनने के साथ ही उसका अनुसरण भी करना आवश्यक है ताभ जीव का कल्याण संभव है ,राम के नाम के साथ ही उनके चरित्र को भी आत्मसात करे ।