आनंद पवार फैंस एवं मॉर्निंग क्रिकेट क्लव द्वारा मिशन मैदान धमतरी में आयोजित मुख्यमंत्री ट्रॉफी में के दूसरे दिन रोमांच तब और अधिक बढ़ गया जब बस्तर के लोकप्रिय नेता और छत्तीसगढ़ शासन के केबिनट मंत्री कवासी लखमा ने दूसरे दिन के मैच शुरू करने के लिए सिक्का हवा में उछाला और अपने चित-परिचित उन्होंने अंदाज में खिलाड़ियों से भेंट करते हुए सबका परिचय प्राप्त किया, दर्शकों में उत्साह तब बढ़ा जब मंत्री महोदय ने खिलाड़ियों से बल्ला लेकर बल्लेबाजी की,शायद मिशन मैदान के इतिहास में यह पहला मौका रहा कि जब कोई धोती कुर्ता पहन कर बल्लेबाजी करने उतरा हो।मंत्री लखमा ने गेंदों का सामना किया और गेंद को सीमारेखा के बाहर पहुँचा दिया।उन्होंने आनंद पवार फैंस और मॉर्निंग क्रिकेट क्लब को आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि धमतरी के इस आयोजन की जो तारीफ़ सुनी थी आज इसका हिस्सा बनकर समझ आया कि यह आयोजन किस लिए इतना चर्चित है, उन्होंने इस बात पर अपना हर्ष व्यक्त किया कि यह आयोजन केवल धमतरी क्षेत्र के लोगों के लिये ही किया जाता एवं इसमें ग्रामीण टीमों की भी भागीदारी होती है यही एक मात्र कारण रहा कि उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर इस आयोजन में अपनी उपस्थिति दी और वे प्रयास करेंगे कि इस आयोजन में पुनः आकर वे इसका भरपूर आनंद ले सकें।
वापस जाते समय उन्होंने खिलाड़ियों और प्रशंसकों का उत्साह देखकर अपनी ख़ुशी जाहिर की,संयोगवश उस वक्त डीजे में चल रहे गाने "कका जिंदा हे रे "की धुन पर के सबके साथ मिलकर थोड़ा थिरके भी।
आज प्रतियोगिता में 3 मैच खेले गए जिसमें पहला मैच ग्राम पुरी और महात्मा गांधी वार्ड के मध्य खेला गया,दोनों टीमों के देर से पहुँचने के कारण मैच निर्धारित 10 ओवर से हटाकर 8 ओवर का कराने का निर्णय आयोजन समिति द्वारा किया गया,जिसमें महात्मा गांधी वार्ड की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया,लेकिन लड़खड़ा गई और पहले ओवर कि तीसरी गेंद पर अपना पहला विकेट वैभव यादव के रूप ने खो दिया,अगली गेंद में पंकज यादव एवं उसकी अगली गेंद में धरम वापस लौट गए इस तरह पुरी के गेंदबाज लक्ष्मण ने अपने और टीम के पहले ओवर में ही प्रतियोगिता का पहला हैट्रिक लेकर महात्मा गांधी वार्ड के मनोबल को ध्वस्त कर दिया। लोकेश यादव के 21 रन और राजाराहुल पवार 15 रन के योगदान से महात्मा गांधी वार्ड की टीम मात्र 44 रन ही बना पाई।दूसरी पारी में पुरी की टीम ने पहले और दूसरे ओवर में 1-1 विकेट खोए लेकिन फिर 5.5 ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर जीत दर्ज कर ली।दूसरा मैच धमतरी सुपर किंग्स और सोरिद के मध्य खेला गया जिसमें सोरिद ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया,गज्जू और विजयकांत की 13-13 रनों की पारी की बदौलत धमतरी सुपर किंग्स ने निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 58 रनों का लक्ष्य सोरिद की टीम को दिया। जिसे सोरिद की टीम में 6.4 ओवर में ही 4 विकेट खोकर सोमेश (13) विवेक (16) और रिंकू (15) के योगदान से आसानी से हासिल कर लिया। तीसरे मैच में अम्बेडकर वार्ड एवं धमतरी टाइटन्स की टीम के बीच हुआ मुकाबला सबसे अधिक रोमांचक रहा जिसमें कांटे की टक्कर देखने को मिली,धमतरी टाइटन्स ने टॉस जीत कर अम्बेडकर वार्ड की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया,अम्बेडकर वार्ड से पारी की शुरुआत करने आई जित्तू और सौरभ की जोड़ी ने पहले विकेट के लिये शानदार 41 रनों की साझेदारी की वहीं तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने आए पंकज वट्टी ने के 14 रनों के योगदान ने सोरिद ने स्कोर बोर्ड पर 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 85 रनों का लक्ष्य धमतरी टाइटन्स के आगे रखा,धमतरी टाइटन्स की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए,मनीष (27),रूपेश(13) और अवतार (12) की पारी की मदद से 9.4 ओवर में टीम के स्कोर को 85 रन तक पहुँचाया जिसके लिए उन्हें अपने 8 खिलाड़ियों की कीमत चुकानी पड़ी,जीत के लिए धमतरी टाइटन्स को जहाँ अंतिम 2 गेंदों में 2 रनों की ज़रूरत थी वहीं अम्बेडकर वार्ड की टीम के लिए इन्हीं 2 गए गेंदों में जीत मात्र 2 विकेट दूर थी,गहमागहमी भरे इस माहौल के बीच दसवें नम्बर पर बल्लेबाजी करने आये मुकेश पिंजानी एवं गेंदबाजी कर रहे जित्तू पर इस मैच का पूरा दवाब देखा जा सकता था,नववें ओवर की पांचवी गेंद जब जित्तू के हाथों से निकल कर जब मुकेश के बल्ले की तरफ बढ़ी तब सबकी आँखे गेंद पर ही टिकी हुई थी,मुकेश ने अपने बल्ले से गेंद को दिशा देकर विकेटों के बीच दौड़ लगानी शुरू की और 2 रन भागकर 1गेंद शेष रहते हुई ही अपनी टीम को जीत दिला दी।